Dosti Hindi Shayari – चाँद की दोस्ती रात से
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सास तक
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सास तक
भरी महफ़िल मे
दोस्ती का जिक्र हुआ।
हमने तो सिर्फ़ आप की ओर देखा
और लोग वाह-वाह कहने लगे
यकीनन इश्क़ लाजवाब है
पर दोस्ती से थोडा कम है
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और इबादत में बस नियत साफ़ रखना !!
दिन हुआ है तो रात भी होगी..
हो मत उदास, कभी बात भी होगी..
इतने प्यार से दोस्ती की है..
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू
ए दोस्त तेरी दोस्ती पे नाज करते है हर वक़्त मिलने की फरियाद करते है.!!
हमे नही पता घरवाले बताते है के हम नींद मे भी आपकी ही बात करते है..!!
दोस्ती ऐसे निभाओ की मिसाल बन जाये,
वरना मतलब तक साथ तो दुश्मन भी देते है..
मोहब्बत एक जूनून है
मगर दोस्ती सुकून है
गर्दिशों से हर पल मुझको बचाते रहना,
ये रिश्ता दोस्ती का यूँ ही निभाते रहना