Best 4 Lines Shayari – गम के सागर में कभी डूब ना जाना

गम के सागर में कभी डूब ना जाना
कभी मंजिल ना मिले तो टूट ना जाना
ज़िन्दगी में अगर महसूस हो कमी दोस्त की 
अभी मैं ज़िंदा हूँ, यह भूल ना जाना

Best 4 Lines Shayari – Teri dosti ne bohat kuch sikhla diya

Teri dosti ne bohat kuch sikhla diya,
Meri khamosh duniya ko jaise hasa diya,
Karzdaar hoon main khuda ka,
Jiss ne mujhe aap jaise dost se mila diya…


Dosti Hindi Shayari – भरी महफ़िल मे दोस्ती का जिक्र

भरी महफ़िल मे
दोस्ती का जिक्र हुआ।
हमने तो सिर्फ़ आप की ओर देखा
और लोग वाह-वाह कहने लगे


Dosti Hindi Shayari – दिन हुआ है तो रात

दिन हुआ है तो रात भी होगी..
हो मत उदास, कभी बात भी होगी..
इतने प्यार से दोस्ती की है..
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..


1 2