Romantic Ghazal In Hindi – मुझे अब भी याद आता है.
वो आँखों का मेरी आँखों से मिलना फिर धीरे से मुस्कुरा देना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°किसी बात पर जोर से हसना फिर अगले ही पल पलकों को भिगो देना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°वो चुपके से मेरे पास आना फिर किसी की आवाज़ से भाग जाना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°किसी भी चीज़ का मुझे अपने हाथ से खिलाना फिर खुद खाना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°मेरे हाथ पर अपना नाम लिखना और उस मेहँदी का रंग जाना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°पहले मेरे जिस्म से लिपट जाना फिर जाने की जिद करना.
•मुझे अब भी याद आता है.
°दिन भर बाते करना और रात को मेरे पास आकर खामोश हो जाना.
•मुझे अब भी याद आता है
°मेरा नाम अपनी ज़िन्दगी और अपना नाम”तरन्नुम” बताना.
•मुझे अब भी याद आता है.
Submitted By : °शाहरुख़ उस्मान देहलवी