Aaye Tum Yaad Mujhe, Gaane Lagi Har Dharkan – Beautiful Bollywood Song Lyrics
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
खुशबू लाई पवन, महका चन्दन
जिस पल नैनों में सपना तेरा आए
उस पल मौसम पर मेहंदी रच जाए
और तू बन जाए जैसे दुल्हन
जब मैं रातो में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा, तेरा दर्पण
हर पल मन मेरा मुझसे कहता है
जिस की धून में तू खोया रहता है
भर दे फूलोंं से उसका दामन