Romantic Ghazal Shayari In Hindi – Ab Na Koi Kami Si Lagti Hai
अब ना कोई कमी सी लगती है
जिन्दगी, जिन्दगी-सी लगती है
हमसफर तुम हो इस सफर में तो
तीरगी रोशनी-सी लगती है
इश्क रहमत भी है इबादत भी
आशिकी बन्दगी-सी लगती है
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट से
जीस्त मेरी जुड़ी-सी लगती है
समंदर तुम हो एक प्यासा और
मेरी हस्ती नदी-सी लगती है
सबसे अनमोल तेरी चाहत है
तू मेरी जिंदगी-सी लगती है