Intezaar Hindi Shayari – कितना खुशनुमा होगा वो मेरे
कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इंतज़ार का मंजर भी
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इंतज़ार का मंजर भी
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे
बेवफा है दुनिया किसी का ऐतबार ना करो,
हर पल देते है धोका किसी से प्यार ना करो,
मिट जाओ बेशाक़ तनहा जी कर,
पर किसी के साथ का इंतज़ार ना करो.
बस एक शाम का हर शाम इंतज़ार रहा..
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई..
रात कटी तेरे ख़्वाबों के इंतज़ार में
और सुबह हुई तेरे लफ़्ज़ों की राह तकते…..
मिल जाए हर कोई यू ही रहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतज़ार क्या है,
तड़प के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!
मेरे पास क्या कुछ नहीं,
और एक मुस्तक़िल इंतज़ार और आँसू……!!!
है ख़ुशी इंतज़ार की हर दम
मैं ये क्यूँ पूछूँ कब मिलेंगे आप……..!!!
किसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है..
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है,
कहाँ हो तुम कि ये दिल बेक़रार आज भी है