Judai Hindi Shayari – किस्मत पर एतबार किसको हैं..
किस्मत पर एतबार किसको हैं,..
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं..
कुछ मजबूरियां हैं मेरे दोस्त..
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं….
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
किस्मत पर एतबार किसको हैं,..
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं..
कुछ मजबूरियां हैं मेरे दोस्त..
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं….
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में
वक्त सबको जीना सिखा देता है।
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की वक्त हर मंजिल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में वक्त सबको जीना सिखा देता है।
तुझे चाहा तो इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने मांगी भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे कि इन्कार न कर सके
कोई वादा नही फिर भी तेरा इंतेज़ार है,
जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार है,
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही
मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है
कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख्वाहिश पूरी करूं,,
पर डर लगता है कि तू कहीं मुझसे जुदाई ना मांग ले…!!
नन्हा सा दिल
पहाड़ जैसी जुदाई कैसे सह पायेगा
पूछेगा कोई आपकी कहानी
बताओ ये दिल कैसे कह पायेगा??
बेवफ़ा वक़्त था तुम थी या मुक़्क़दर मेरा,
बात इतनी ही है के अंजाम जुदाई निकला
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
तमन्ना से नहीं तनहाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की तो चाहत हैं,
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं !