Khafa Hindi Shayari – छोड़ देते है उनको तंग
छोड़ देते है उनको तंग करना
जब वो खफा खफा से हो..
लेकिन जिसे अपना समझ लेते है
तो दुर हम जाने नही देते..
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
छोड़ देते है उनको तंग करना
जब वो खफा खफा से हो..
लेकिन जिसे अपना समझ लेते है
तो दुर हम जाने नही देते..
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है,
चलिए छोड़िये, कौन सी पहली दफा है।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी!
तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी!
आज जी करता है बे बात खफा हो जाऊं
तू मनाती रहे दे दे कर दलीलें शब भर।
उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन..।
कि उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है…।।
ये जो सीने में धड़कता है.. बेवफा सा है !!
मुझमे रहकर भी ये दिल.. मुझी से खफा सा है !!
काश कोई मिले इस तरह के फिर जुदा ना हो,
वो समझे मेरे मिज़ाज़ को और कभी खफा ना हो।
खफा होने से पहले
कोई वजह तो बताते जाते,
वजह नहीं तो ना सही
झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते..
वो तुझे भूल ही गया होगा,
इतनी देर कोई खफा नहीं रहता….
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही पर इक बार तो देख
टुट सा गया हूं तेरे रुठ जाने से.