Khamoshi Hindi Shayari – चलो अब जाने भी दो
चलो अब जाने भी दो,
क्या करोगे दास्ताँ सुनकर!!
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं,
और बयाँ हम से होगा नहीं…
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
चलो अब जाने भी दो,
क्या करोगे दास्ताँ सुनकर!!
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं,
और बयाँ हम से होगा नहीं…
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ
राख के नीचे आग दबी होती है
मैं ख़ामोशी तेरे मन की….
तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा..
लफ़्ज़ों के बोझ से थक जाती है ज़ुबाँ कभी-कभी,
पता नहीं ख़ामोशी मज़बूरी है या समझदारी
तेरे रुखसार पर ढलते,
ये शाम के किस्से….
ख़ामोशी में पढ़ा हुआ,
कोई कलमा हो जैसे….!!
कुछ ख़ामोशी है और तन्हाई है
ऐसे मौसम में तेरी याद आयी है
ख़ामोशी के कोहरे को चीरती
गुनगुनी धूप सी तुम्हारी मुस्कान
उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने
तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए….
अब एक उम्र गुज़ार देंगे
तुम्हें महसूस करते हुए…..!!
लफ्ज़ो का कारोबार रास ना आया
हमारा साथ तो ख़ामोशी ने निभाया।।
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं हम एक दूसरे के करीब से,,
फिर भी कमबख्त दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है…