Khwab Hindi Shayari – दब गई है नींद कही
दब गई है नींद कही करवटों के बीच में…
दर पे खड़े रहते हैं कुछ ख्वाब रात भर…।।
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
दब गई है नींद कही करवटों के बीच में…
दर पे खड़े रहते हैं कुछ ख्वाब रात भर…।।
ना जाने किस बात से नाराज़ है मुझसे,
ख्वाब में भी मिलते है तोः बात नहीं करते..
तेरे ख्वाब आये भी ना कैसे . . .
इन आंखों को
ख्वाबों की लत लगाई भी तो तुमने है . . .
मुलाकातें तो आज भी होती है तुमसे,
ख्वाब किसी ताले के मोहताज नही…
जानता हूँ मैं
कि तू ख्वाब है मेरे लिए,
हसीं सा एक
ख्वाब देखने में
मगर, हर्ज़ ही क्या है..!!
रात काफी हो चुकी है
अब चिराग बुझा दीजिये
एक हसीं ख्वाब राह देखता है आपकी
बस पलकों के परदे गिरा दीजिये!!!
शुभ रात्री !!
गुड नाईट !!!
यूं ही नही आते ख्वाब हसीं रातो को
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है
ख्वाब मत बना मुझे सच नहीं होते
साया बना लो मुझे साथ नहीं छोडेंगे
हर ख्वाब के मुकद्दर मे हकीकत नहीं होती…
कुछ ख्वाब जिन्दगी मे…महज ख्वाब ही रह जाते हैं….!!
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है…
उन्हें कैसे समझाऊ कि एक ” ख्वाब ” अधूरा है मेरा..
वरना “जीना” तो मुझे भी आता है.