Umeed Hindi Shayari – मुद्दतें बीत गयी आज पर

मुद्दतें बीत गयी आज पर यार-ए-ज़िद्द ना गयी,
बंद कर दिए गए दरवाजे मगर उम्मीद ना गयी


Umeed Hindi Shayari – इतना भी मत रुठ मुझसे कि

इतना भी मत रुठ मुझसे,
कि तुझे मनाने की उम्मीद ही खत्म हो जाए !!


Umeed Hindi Shayari – हौसले के तरकश में कोशिश का

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!


1 2