मोहब्बत हिंदी पोएट्री – वो खेलती है मुझसे मुझे भी
वो खेलती है मुझसे मुझे भी ये पता है ,
पर उसके हाथ का खिलौना होने में भी एक मज़ा है .!
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
वो खेलती है मुझसे मुझे भी ये पता है ,
पर उसके हाथ का खिलौना होने में भी एक मज़ा है .!
Nasha Mohabbat Ka Ho Ya Sharab Ka
Hosh Dono Mein Koh Jate Hai
Fark Sirf Itna Hai Ke Sharab Sula Deti Hai
Aur Mohabbat Rula Deti Hai!
Submitted By : Sanjay Singh
ताल्लुक़ टूट कर बाद में जो कुछ भी रह गये,
मगर मोहब्बत में वो पहला मुस्कुराना हमेशा याद आता है…!!
तुमको नाराज ही रहना है तो कोई बात करो ,
के चुपचाप रहने से मोहब्बत का गुमान होता है . . !!
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना.
अपना तो किस्सा इतना है
महोब्बत तुमसे थी तुमसे है
(dedicated to deepika)
Submitted By : Inderjit
निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का…..!
मुहब्बत तो बस इक एहसास है,
जिस से हो जाए बस वही खास है…!
मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो..
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है..
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है…!!!