Najar Hindi Shayari – तुम्हारा हर अंदाज़ अच्छा है
तुम्हारा हर अंदाज़ अच्छा है,
सिवा हमें नज़र अंदाज़करने के
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
तुम्हारा हर अंदाज़ अच्छा है,
सिवा हमें नज़र अंदाज़करने के
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए;
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए;
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था;
आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए।
ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं।
हर मुलाकात…मे महसूस यही होता है, मुझसे कुछ तेरी नजर…पूछ रही हो जैसे।
राह चलते हुए अक्सर ये गुमाँ होता…वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे!
जिधर वो हैं,सब उधर देख रहे हैं,
हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं!!
लोग पूछते है,
कौन सी दुनिया में जीते हो,
हमने भी कह दिया,
मोहब्बत में दुनिया कहां,
नज़र आती है
ना जाने कौन से
कोहरे में तुम गुम हो गए
ना मैं नज़र आती हूँ तुमको
न तुम नज़र आते हो मुझको
आज वीरान अपना घर देखा
तो कई बार झाँक कर देखा
पाँव टूटे हुए नज़र आए
एक ठहरा हुआ खंडर देखा
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।
बुझी बुझी नज़र में..तेरी तलाश लिऐ
भटक रहे है..हम..खुद की लाश लिऐ.