Heart Touching Hindi Font Shayari – ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की
ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं..!!
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं..!!
Kee Mere Qatl Ke Baad Usne Jafa Se Tauba;
Haay Us Zood Pashemaan Ka Pashemaan Hona!
Jafa = Oppression
Zood = Quickly
Pashemaan = Ashamed, Embarrassed
~ Mirza Ghalib
Muskuraane Ki Aadat Bhi Kitni Mehangi Padi Humein;
Chod Gaya Wo Ye Soch Kar Ki Hum Judai Me Bhi Khush Hain!
वो अपने फ़ायदे की खातिर फिर आ मिले थे हम से,
हम नादान समझे के हमारी दुआओं में असर बहुत है..
तेरे ही अक्स को तेरा दुश्मन बना दिया
आईने ने मज़ाक़ में सौतन बना दिया….
युं खामखा न करो रंगों को मुजपे बरबाद दोस्तो…
हम तो पहले से ही रंगे हुऐ है इश्कमें…..
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में,
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी,
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा,
और मेरी जान पैदल होगी.
जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो,
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !
रूठा रहे वो मुझसे ये मंज़ूर है हमें लेकिन,
यारो उसे समझाओ के मेरा शहर न छोड़े…
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी