2 Lines Shayari In Hindi – बेचैन इस क़दर था, सोया न रात भर
बेचैन इस क़दर था, सोया न रात भर..
पलकों से लिख रहा था, तेरा नाम चाँद पर!!
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
बेचैन इस क़दर था, सोया न रात भर..
पलकों से लिख रहा था, तेरा नाम चाँद पर!!
गिरती हुई बारिश के बूंदों को अपने हाथों से समेट लो जितना पानी समेट पाए,
उतना याद तुम हमें करते हो जितना समेट ना पाई, उतना हम तुम्हे करते हैं
खींच लाती है मुझको तेरी मोहब्बत वर्ना
आखिरी बार तो मिला हूँ मैं कई बार तुझसे
सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना वरना,
मेरी तो फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की क़दर हो…
बैठे रहो तुम अपनी अदाएं लिए हुए ,.,!!
2 Lines Hindi Shayari Collection
4 Lines Hindi Shayari Collection
बताँऊ तुम्हें एक निशानी उदास लोगों की…
कभी गौर करना यें हसंते बहुत हैं……
साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम…
आंधी से कोई कह दे के औकात में रहे.,.,!!
उनके खुबसुरुत चेहरे से “नकाब” क्या उतरा..!!
ज़माने भर की नियत “बेनकाब” हो गयी..!!
यारा तेरे दिल मे क्या है इसका कोई तो सुराग मिले
कमबख्त आँखो मे कोई और जबान पे कोई और नजर आता है…..
चलो मान लिया नहीं आता हमे इजहारे इश्क करना,
पर जज्बातो को ना समझ सको इतने नादाँ तो तुम भी नहीं ।।