रोमांस पर हिंदी शायरी – तेरे हाथों में मुझे अपनी तक़दीर
तेरे हाथों में मुझे अपनी तक़दीर नज़र आती है;
देखूं मैं जो भी चेहरा तेरी तस्वीर नजर आती है…
Shayari, SMS, Quotes, Jokes And More….
तेरे हाथों में मुझे अपनी तक़दीर नज़र आती है;
देखूं मैं जो भी चेहरा तेरी तस्वीर नजर आती है…
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना,
तुम्हे छेड़ने का मन करता हैं…
छोड़ने का नही…
अज़ीब होता है मेरे साथ..
उदास जब भी तुम हो तो कुसूर मुझे अपना ही लगता है…!!
एक तुम को अगर चुरा लूँ मैं….
हाय !
सारा जमाना गरीब हो जाये….!!
मुझे तू इस क़दर अपने क़रीब लगता है ….
तुझे अलग से जो सोचूँ, अजीब लगता है..!!!
अब इस खुशी का हिसाब कैसे हो ?
आज उसने पूछा “जनाब कैसे हो ?”
सब आप की आँखों से जहाँ देख रहे हैं,
मैं आप की आँखों में जहाँ देख रहा हूँ ।
तुमने जिन्दगी नाम सुना होगा,
हमने तुम्हे पुकारा है इसी नाम से….!
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा.